जीवन को सुरक्षित एवं खुशहाल रखना है तो वातावरण की संभाल के लिए पेड़ पौधों को लगाना जरूरी-ब्रिज मोहन बब्बर

News Publisher  

जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन : डीएवी पब्लिक स्कूल जगराओं में आज वातावरण को बचाने और संभालने की श्रृंखला के अंतर्गत विद्यालय के प्रांगण में पौधे लगाए गए। इस अवसर पर श्री सतपाल देहरका, श्रीमती कंचन गुप्ता, श्री केवल मल्होत्रा एवं स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बृजमोहन बब्बर उपस्थित थे। स्कूल के विद्यार्थियों ने तरह-तरह के सुंदर पौधे लगाए इस सब में स्कूल के अध्यापक गण श्रीमती सीमा बस्सी, श्री दिनेश कुमार डी.पी अध्यापक सरदार हरदीप सिंह एवं माली मयंक शामिल थे। स्कूल के प्रिंसिपल श्री बृजमोहन बब्बर जी ने खुले दिल से ‘द ग्रीन पंजाब मिशन’ टीम के प्रयत्नों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अगर जीवन को सुरक्षित एवं खुशहाल रखना है तो वातावरण की संभाल के लिए पेड़ पौधों को लगाना होगा तथा उन्हें संभालने का भरपूर प्रयास करना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को भी पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।