गुवाहाटी, असम, रोहित जैन : कोरोना महामारी के बीच जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने टीकाकरण के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए इतिहास रच दिया गैर सरकारी संगठनों द्वारा जारी वैक्सीनेशन कैंप मै जेसीआई गुवाहाटी हुनर एक ऐसी संस्था बन चुकी है जो पिछले 45 दिनों से अनवरत लगातार एक ही स्थान पर एक ही बैनर तले लार्जेस्ट वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत एक ही कैंप में अब तक 7500 से ज्यादा लोगों को सफलतापूर्वक कोविड के टीके लगाए जा चुके है। इस सिलसिले में जेसीआई गुवाहाटी हूनर के अध्यक्ष अमित पाटनी ने बताया कि नारायण नगर स्थित हरियाणा भवन में हरियाणा भवन चैरिटेबल ट्रस्ट और असम सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गत 23 जून से कोविड टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया गया था जो आज तक जारी है। उन्होंने कहा कि कैंप को जारी रखने का श्रेय शाखा कार्यकर्ताओं को जाता है जो समर्पित भाव से महामारी के इस दौर में मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए निस्वार्थ भाव से सेवाएं निरंतर दे रहे हैं। कैम्प कॉर्डिनेटर राजेश गंगवाल ने बताया कि दीपक भजनका, राहुल चमारिया, पंकज शारदा के साथ साथ समाज के गणमान्य लोग सहित हर वर्ग के लोगों का सहयोग निरंतर मिल रहा है, जो इस कैंप को जारी रखने में कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार कर रहा हैं। गुवाहाटी में टीकाकरण शिविरों में अपनी एक अलग पहचान बना चुके जेसीआई गुवाहाटी हुनर का वैक्सिनेशन कैंप आम जनता के भरोसे का पात्र बन चुका है। यहां महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है जिस से उन्हें बिना किसी तकलीफ के टीके लगाए जा सके। जेसीआई हरियाणा भवन का वैक्सीनेशन कैंप पहले आओ और पहले पाओ की वॉक इन सेवा के आधार पर उपलब्ध है। जेसीआई गुवाहाटी हूनर के वैक्सिनेशन कैंप मै एडीसी शर्मिष्ठा बोरा, जोन अध्यक्ष अंकुर झुनझुन वाला, जोन डायरेक्स प्रोग्राम सुमित झावर, जोन उपाध्यक्ष दीपक भजनका, मनीष जी खाटूवाला के अलावा कई गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई है और हुनर द्वारा संचालित वैक्सिनेशन कैंप की तारीफ़ की है। इस आशय की जानकारी हुनर के प्रचार सचिव जैसे सरिता जैन द्वारा दी गई।
महामारी में जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने रचा इतिहास
News Publisher