गांव माणूके के सरकारी स्कूल में लगाया गया गणित सेमिनार

News Publisher  

पंजाब, जगराओं, रमन जैन : जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते गांव माणूके के सरकारी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में शिक्षा विभाग पंजाब के निर्देशानुसार कोविड की पालना करते हुए गणित सेमिनार का आयोजन किया गया। उक्त सेमिनार प्रिन्सिपल मैडम अरविंदर कौर जी की अगुवाई में करवाया गया जिसमें छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा के विद्यार्थीयों ने गणित से संबंधित माडल बना कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मैडम रूपिन्द्र कौर, नीरू सिंगला, रूचिका वावा, सोनिया बांसल, के इलावा मैडम सरोज बाला, बलजीत सिंह, रविन्द्र सिंह धालीवाल, स्वर्ण सिंह, तेजिंदर सिंह, परमजीत सिंह आदि स्कूल का स्टाफ हाजिर था।