जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन : डी.ए.वी सैंटनरी पब्लिक स्कूल जगराओं की सातवीं कक्षा की छात्राएं युविका कटारिया और जाह्नवी बगरिया ने लुधियाना में इश्मीत अकैडमी द्वारा करवाए गए प्रोग्राम दिशा-एक पहचान दि टैलेंट हंट शो में हिप-हॉप डांस में बहुत सुंदर प्रदर्शन कर मैडल व ट्रॉफी हासिल की। इस जीत द्वारा इन बच्चों ने अपने अभिभावकों एवं स्कूल का नाम रोशन किया है और साथ ही हैरिथ कटारिया प्रथम कक्षा का विद्यार्थी जिसने कविता गायन में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इसी अवसर पर युविका कटारिया को ऑस्ट्रेलिया की होवर रोबोटिक्स कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर के लिए भी चुना है। यह कंपनी जल्द ही भारत में शुरू होने जा रही है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बृजमोहन बब्बर जी ने इन होनहार छात्रों व उनके अभिभावकों को तहेदिल से बधाई दी एवं इन बच्चों को भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़कर सफलता हासिल करने का आशीर्वाद दिया।
हिप हॉप की दुनिया में डी.ए.वी जगराओं के उभरते सितारें
News Publisher