जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन : श्री अग्रसेन समितिजगराओं के माननीय अध्यक्ष पीयूष गर्ग और उपाध्यक्ष अनमोल गर्ग की अगुवाई में संस्था के मेंबर्स ने अग्रोहा धाम जाकर कुलदेवी मां लक्ष्मी और अग्रवाल समाज के कुलपिता महाराजा अग्रसैन जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष पीयूष गर्ग ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पहले नवरात्र (महाराजा अग्रसेन जयंती) पर समागम आयोजित कर महाराजा अग्रसेन जी का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते दिन संस्था के मेंबरों द्वारा अग्रोहा धाम जाकर कुलदेवी मां लक्ष्मी देवी और कुलपिता महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना कर श्री अग्रसेन जन्म महोत्सव की तैयारियां आरंभ कर दी गई है। श्री अग्रसेन समिति (रजि) जगराओं के मेंबरों अग्रोहा में श्री अग्रसेन शक्ति पीठ जाकर अपने गोत्रो के मालिक की भी पूजा अर्चना की। श्री अग्रसेन शक्तिपीठ में समिति के मेंबरों को श्री अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के हरियाणा इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ गोयल और प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल ने संस्था के समूह मेंबरों को विशेष रुप से सम्मानित किया। इस मौके संस्था के महासचिव कमलदीप बांसल, खजांची मोहित गोयल, दफ्तर इंचार्ज जतिन सिंगला, सह सचिव पुनीत बंसल और दीपक गोयल डीके, कार्यकारिणी सदस्य वैभव बंसल जैन, नवीन मित्तल जैन और अमित बंसल हाजिर थे।
श्री अग्रसेन समिति जगराओं के मेम्बरों ने अग्रोहा धाम जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया
News Publisher