असम, गुवाहाटी, रोहित जैन : जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने आज 28 जुलाई को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर कौशल विकास पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जहां घर पर आप कैसे केक बना सकते हैं उसके ऊपर में जानी मानी बेकिंग विशेषज्ञ और ग्रेट इंडियन बेकिंग शो 2020 की विजेता जेसी नेहा अग्रवाल द्वारा लोगो को प्रशिक्षण दिया गया। जेसीआई गुवाहाटी हुनर के अध्यक्ष अमित पाटनी ने बताया कि इस शिविर में 40 से ज्यादा प्रतियोगि ने भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन जेसी आयशा जैन ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में जेसी ईशा गंगवाल जेसी मनोज जैन के साथ साथ गुवाहाटी हुनर के सभी मेंबर का सहयोग रहा। इस आशय की जानकारी प्रचार सचिव सरिता जैन द्वारा दी गई।
जेसीआई गुवाहाटी हुनर का कौशल विकास पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
News Publisher