वाल्मीकि अम्बेडकर अन्दोलन ने अपनी बैठक मे रूढ़िवादी विचारों का जमकर किया विरोद्ध

News Publisher  

फ़िरोज़पुर, पंजाब, परेश कुमार : फ़िरोज़पुर छावनी के लाल कुर्ती वाल्मीकि मंदिर मे वाल्मीकि अम्बेडकर अन्दोलन की एक विशेष बैठक बुलाई गई जिसमें तकरीबन चार पांच बिरादरियों के लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक मे सामाजिक कुरीतियों खिलाफ आए सभी भाईचारे के लोगों ने विचार विमर्श किया। शाम लाल भंगी (वाइस प्रधान पंजाब) से बात करने पर उन्होंने कहा कि आज रूढ़िवादी विचार पूरे समाज को अजगर की तरह निगलते जा रहे हैं हमे अगर अपने समाज को और आने वाली पीढ़ी को इन समाजिक कुरीतियों से बचाना है तो हम सब को मिल कर इनके खिलाफ कमर कसनी पढ़ेगी। हमारे समाज के हर व्यक्ति को शिक्षा की तरफ खास तौर पर ध्यान देने की जरूरत है जरूरी नहीं है कि अगर हमारे बुजुर्गों ने शिक्षित नही थे तो हम भी पढ़ाई न करे। उन्होंने कहा कि परम आदरणीय धर्म गुरु दर्शन रत्न रावण की विचारधारा के अनुसार अंधविश्वास, अनपढ़ता, नशाखोरी, की एक वियक्ति के जीवन में कोई भी जगह नहीं होनी चाहिए। वाल्मीकि अम्बेडकर अन्दोलन की पूरी टीम आज इन रूढ़िवादी विचारों के खिलाफ खुल कर सामने आई है और सभी प्रकार के भाईचारे के लोगों को साथ लेकर परम आदरणीय धर्म गुरु दर्शन रत्न रावण के विचारों से अवगत करवा रही है। इस बैठक में शाल लाल भंगी (वाइस प्रधान पंजाब), वीर राकेश कुमार(जिला वाइस प्रधान), वीर संजू भील, विल्सन, विक्की, हैप्पी, राजेश, अजय रतन, रोबिन, अगस्टिन आदि भी शामिल हुए।