पुन्हाना के बाजार में जलभराव से काम-काज हुए ठप

News Publisher  

मेवात, हरियाणा, राजेश भारद्वाज : मेवात के शहर पुन्हाना में कल शाम से हो रही तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति देखने को मिली। शहर की प्रत्येक गली में जलभराव से लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि दुकानों के अंदर भी पानी भर गया है जिससे दुकानों पर कोई ग्राहक नही पहुंच पा रहा है। इससे दुकानदारों का काम ठप हो गया व आम जन को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खिलोनी राम मंडल अध्यक्ष पुन्हाना भाजपा ने लोगो की समस्या को देखते हुए एस.डी.एम पुन्हाना को इसकी सूचना दी और एस डी एम साहब ने तुरंत शहर पहुंच कर हालात का मुआयना किया और जल्द से जल्द जलभराव की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर एस.डी.एम साहब को मौके का मुआयना कराने के लिए कृष्ण आर्य, खिलोनी राम, राकेश कंसल, भोली राम आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।