26 बुजुर्गों को दी पैंशन

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : गुरू नानक सहारा सोसायटी जगराओं के चेयरमैन सरदार गुरमेल सिंह ढिल्लों स्काटलैंड एंव प्रधान कैप्टन नरेश वर्मा की योगअगुवाई में 145वां संसार चंद वर्मा मेमोरियल महीनाबार पैंशन बंड समारोह स्थानीय आर.के.हाई. स्कूल में मनाया गया। समारोह के मुख्य मेहमान राजिन्दर जैन ने अपनी माता स्वर्गीय फूलमती जैन की 14वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 26स बुजुर्गों को पांच-पांच सौ रुपये पैंशन दी। इस अवसर पर कैप्टन नरेश वर्मा, राज कुमार भल्ला, नरेन्द्र कोछड, जतिन्द्र बांसल, डॉ राकेश भारद्वाज, एडवोकेट नवीन गुप्ता, पंकज गुप्ता, मैडम कंचन गुप्ता, अंजू गोयल, दविन्द्र जैन एंव साईं सेवक मनी धीर आदि मैंवर हाजिर थे।