रुपयों के लेन-देन को लेकर एक प्रवासी ने किया दूसरे प्रवासी का कत्ल

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण केअंतर्गत आते थाना दाखा की पुलिस ने रुपयों के लेन.देन को लेकर हुए झगडे में एक प्रवासी द्वारा दूसरे प्रवासी को कत्ल करने के आरोप में जांगपुर के सरपंच द्वारा दिए गए वयान पर मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार थाना दाखा के इंचार्ज इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि गांव जांगपुर के सरपंच अमरजीत सिंह पुत्र महांसिह ने अपने वयान दर्ज करवाते हुए कहा कि उसने बलबीर सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी जांगपुर हाल निवासी कैनेडा की लगभग साढे आठ किले जमीन ठेके पर ली हुई है वहां पर फसल की देख-रेख के लिए मैंने शिव नरेश पुत्र मांगलीया निवासी जामू यु.पी को खेतों में ही बने कमरे को रहने के लिए दिया हुआ है। कल मैं जब उक्त खेत में चक्कर लगाने के लिए गया तो शिव नरेश किसी अन्य प्रवासी के साथ आपस में झगड रहे थे जब मैंने झगड़े के बारे में पूछा तो शिव नरेश ने बताया कि इसका नाम अनुराग पुत्र साजनवा है ओर यह गांव सांडा यु.पी का रहने वाला है मैनें इससे पांच हजार रुपये उधार लिए हुए थे जिसको यह लेने के लिए आया था मैंने कहा कि अगले महीने दे दूंगा जिस कारण झगड़ा हुआ। सरपंच साहब ने आगे बताया कि कैसे भी करके मैंने दोनों को अलग.अलग कर दिया था परन्तु रात्रि को बारह बजे के आसपास मोटरों वाली लाइट आने पर मै अपने मोटरसाइकिल पर वहां पर गया ओर देखा कि शिव नरेश जमीन पर गिरा हुआ था ओर अनुराग के हाथ में एक पत्थर उठाया हुआ था मुझे देखते ही वह वहां से भाग गया मैंने देखा कि नरेश के सिर पर गहरी चोट लगी होने के कारण काफी खून निकल चुका था जिस कारण मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने सरपंच के वयान के आधार पर मौके पर छानबीन करते हुए आरोपी अनुराग को रुपयों के लेन.देन को लेकर शिव नरेश का कत्ल करने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना दाखा में मुकदमा नं 105धारा 302 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।