प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन के द्वारा आज नारोल में आईपीएस अजय चौधरी द्वारा बच्चों को मास्क नोट बुक व भोजन वितरण किया गया

News Publisher  

अहमदाबाद, गुजरात, त्रिलोक सिंह राजपुरोहित : भीख नही किताब दो भोजन दो कार्यक्रम प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन द्वारा आज नारोल में आईपीएस अजय चौधरी द्वारा बच्चों को मास्क नोट बुक व भोजन वितरण किया गया। गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षण सामग्री व भोजन वितरण कार्यक्रम आज मुख्य अतिथि आईपीएस अजय चौधरी जी के आगमन से प्रारम्भ प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन रिधम रेजीडेंसी नारोल अहमदाबाद में भोजन व शिक्षण सामग्री मास्क का वितरण किया गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षण सामग्री दी ताकि कोरोना में घर बैठे बच्चे पढ़ सके।