अहमदाबाद, गुजरात, त्रिलोक सिंह राजपुरोहित : भीख नही किताब दो भोजन दो कार्यक्रम प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन द्वारा आज नारोल में आईपीएस अजय चौधरी द्वारा बच्चों को मास्क नोट बुक व भोजन वितरण किया गया। गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षण सामग्री व भोजन वितरण कार्यक्रम आज मुख्य अतिथि आईपीएस अजय चौधरी जी के आगमन से प्रारम्भ प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन रिधम रेजीडेंसी नारोल अहमदाबाद में भोजन व शिक्षण सामग्री मास्क का वितरण किया गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षण सामग्री दी ताकि कोरोना में घर बैठे बच्चे पढ़ सके।
प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन के द्वारा आज नारोल में आईपीएस अजय चौधरी द्वारा बच्चों को मास्क नोट बुक व भोजन वितरण किया गया
News Publisher