पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई पी एस द्वारा नशों को खत्म करने के लिए चलाई गई मुहिम के अंतर्गत जारी क्राइम रिपोर्ट में बताया कि थाना सदर जगराओं की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर सूचना के आधार पर अफीम, नशीली गोलियां, भुक्की चुरा पोस्त, एंव ड्रग मनी सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। क्राइम रिपोर्ट के अनुसार सब-इंस्पेक्टर दविन्द्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ए.एस.आई हरप्रीत सिंह ने गांव अखाडा से सौ ग्राम अफीम,छःसौ नशीली गोलियों के साथ रमजान पुत्र वजीद खां निवासी ठंडेवाल थाना सदर धूरी को जोकि राएकोट से अखाडा अपने मोटरसाइकिल नंबर पी.वी.43डी.0849 पर आ रहा था को गिरफ्तार कर धारा 18,22,25एन.डी.पी.एस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरे मामले में ए.एस.आई सुरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि अमृतपाल सिंह पुत्र वलजिन्द्र सिंह निवासी गालिब रॅन सिंह जोकि नशा इत्यादि बेचने का धंधा करता है वह अपने घर से नशे की गोलियां एंव भुक्की चुरा पोस्त बेचने के लिए निकलने वाला है तभी सब-इंस्पेक्टर जुगराज सिंह ने कारवाई करते उक्त आरोपी को चार किलो भुक्की चुरा पोस्त, 410 नशीली गोलियों एंव 17200 रूपए ड्रग मनी सहित गिरफ्तार कर धारा 15,22एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
थाना सदर जगराओं की पुलिस ने नशीले पदार्थों को बेचने के आरोप में ड्रग मनी सहित किए दो गिरफ्तार
News Publisher