तेज रफ्तार कार ने ली महिला की जान

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस स्टेशन सदर जगराओं से ए.एस.आई हरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव अखाडा निवासी हरदेव सिंह पुत्र केसर सिंह ने अपने वयान दर्ज करवाए है कि उसकी माता महिन्द्र कौर(80)शाम को 7ः15 बजे के आसपास खाना खाने के बाद सामने वाले घर में किसी काम के लिए गई थी कुछ समय के बाद वापिस आ गई जब वह घर के नजदीक पहुंची तो एक सैंटरो कार नंबर पी.बी.10ऐ.वी.6550 जोकि जगराओं की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी ने मेरी माता को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाद में पता चला कि उक्त कार को तेजी व लापरवाही से गांव का ही दलजीत सिंह पुत्र केसर सिंह चला रहा था। पुलिस ने वयान कर्त्ता के वयान पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 279, 304ए.आई.पी.सी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा किया गया।