कंपनी के पांच लाख गबन कर गढ़ी थी लूट की कहानी

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में स्थित कंपनी के एक कर्मचारी ने पांच लाख रुपये का गबन कर लूट की झूठी कहानी रच डाली थी। बयान में विरोधाभास के चलते पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो मामला सामने आ गया। पुलिस ने आरोपी कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ की उसकी निशानदेही पर गबन की गई रकम बरामद कर ली है।
जानकारी के मुताबिक, केशवपुरम निवासी विपिन कुमार ने शिकायत दी कि उनका मायापुरी में बैटरी का कारोबार है। शुक्रवार को उन्होंने अपने कर्मी सुनील को 12 लाख रुपये भुगतान करने के लिए दिया था। सुनील ने सात लाख रुपये करोलबाग के मनीष गुप्ता को दिया लेकिन पांच लाख रुपये की रकम डकार गया। इसके बाद रात नौ बजे उसने कॉल कर बताया कि उसके साथ लूटपाट हो गई है। पुलिस ने सुनील से पूछताछ की तो उसके बयान में विरोधाभास था। सख्ती से पूछताछ में सुनील ने बताया कि लालच में उसने रकम अपने पास रख ली और लूट की झूठी कहानी बना दी। पुलिस ने सुनील पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।