अशोक जैन पुनः महासचिव बने

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: तरुण मित्र परिषद की 45वीं वार्षिक सभा में अशोक जैन पुनः महासचिव चुने गए। परिषद कार्यालय, लक्ष्मी नगर में सम्पन्न हुए द्विवार्षिक चुनाव में मनोज जैन-अध्यक्ष, अशोक कुमार जैन-उपाध्यक्ष, अशोक जैन-महासचिव, आलोक जैन-सहसचिव, राकेश जैन-संगठन सचिव, फूल चंद जैन-कोषाध्यक्ष व अजय जैन, अनिल जैन, कमल मेहरोत्रा, महेश जैन, पी. के. जैन, प्रताप जैन, राकेश जैन, राम अवतार शर्मा एवं विनीत वर्मा कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। चुनाव अधिकारी प्रताप जैन ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को तरुण मित्र परिषद के उद्देश्यों के अनुरूप जरूरतमंद मानवों की सेवा-सहायतार्थ और अधिक रुचि लेने की शपथ दिलाई।