ब्लू लाइन पर चोरों के चलते पूरे दिन थमी रही मेट्रो की रफ्तार

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: चोरों के चलते ब्लू लाइन पर रविवार को पूरे दिन मेट्रो प्रभावित रही। खासकर, द्वारका सेक्टर 9 से द्वारका सेक्टर 10 तक इसकी रफ्तार काफी कम रही। दरअसल, शनिवार रात को ही चोर दोनों स्टेशन के बीच लगे 1500 मीटर तार चोरी कर ले गए। यह तार ही ट्रैक पर सिग्नल देने का काम करता है। ऐसे में रविवार सुबह मेट्रो सेवा शुरू होने से शाम तक सिग्नल की समस्या के चलते ट्रेन काफी धीमी गति से चली। डीएमआरसी की शिकायत पर केस दर्ज कर द्वारका साउथ मेट्रो पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेट्रो प्रबंधन ने रविवार सुबह सूचना दी कि कुछ अज्ञात लोगों ने ब्लू लाइन पर मौजूद द्वारका सेक्टर-9 से द्वारका सेक्टर-10 मेट्रो स्टेशन के बीच करीब 150 मीटर तार चोरी कर लिया है। प्रबंधन की ओर से मिली शिकायत में बताया गया है कि यही तार ट्रैक पर सिग्नल देने का काम करता है। ऐसे में जब रविवार सुबह मेट्रो सेवा शुरू हुई तो चोरी की वारदात का पता चला। पुलिस ने केस दर्ज कर शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी है।

ट्रेन भी कम करनी पड़ी: तार चोरी होने के चलते ट्रैक सर्किट ड्रॉप (सिग्नलिंग समस्या) का सामना करना पड़ा। इसके चलते ब्लू लाइन पर रविवार सुबह से ही मेट्रो की रफ्तार कम कर दी गई। साथ ही मेट्रो ट्रेन की संख्या भी कम की गई। शाम तक यह समस्या बरकरार रही। हालांकि रविवार होने के चलते लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।