नई दिल्ली, नगर संवाददाता: सरोजिनी नगर मार्केट में एनडीएमसी द्वारा अधिकृत सिर्फ 92 स्टॉल ही लगाने की इजाजत मिलेगी। परिषद ने अवैध तरीके से रेहड़ी-पटरी कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है। दिल्ली में अनलॉक की घोषणा के बाद से ही बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। इसमें रेहड़ी-पटरी कारोबारियों के यहां लोगों की खासी भीड़ देखी जा रही है। इसके चलते सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना मुश्किल होता जा रहा है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने सरोजिनी नगर मार्केट में सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराने के लिए अवैध रेहड़ी-पटरी कारोबारियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है। यहां पर 92 स्टॉल हैं जो कि एनडीएमसी द्वारा पंजीकृत हैं। मार्केट में सैकड़ों दुकानदार कारोबार करते हैं। एनडीएमसी ने अपने आदेश में कहा है कि यहां पर सिर्फ इन 92 स्टॉल को ही सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कारोबार की इजाजत होगी। अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की रोजाना रिपोर्ट तैयार की जाएगी। परिषद ने स्थायी दुकानदारों और मार्केट एसोसिएशन को भी सामाजिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
सरोजिनी नगर मार्केट में सिर्फ 92 स्टॉल को इजाजत
News Publisher