नर्सों की भूमिका को मिले नया आयाम

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: देश में स्वास्थ्यकर्मियों की क्षमता बढ़ाने के लिए आधुनिक समाधानों को लेकर ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडियन ओरिजन (गैपियो) ने नीति आयोग के समक्ष अपना मसौदा पेश किया है। इसमें स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नर्सों की भूमिका को नया आयाम देने की मांग की गई है।

गैपियो के संस्थापक अध्यक्ष और अपोलो अस्पताल समूह के चेयरमैन डॉ. प्रताप सी रेड्डी ने कहा कि नर्सिंग अधिकारी हर स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ होते हैं। वे दुनिया भर में स्वास्थ्यकर्मियों का 50 फीसदी हिस्सा है। उनकी भूमिका जच्चा-बच्चा की देखभाल से लेकर जीवनरक्षक टीके लगाने और बुजु़र्गों सहित हर उम्र के लोगों की सेहत के लिए सही सलाह देते हैं। साल 2020 और 2021 नर्सों का साल रहा हैं। अब स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में नर्सों एवं सहायक स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को देखते हुए भारत को इस क्षेत्र की की समीक्षा करने और इसमें बड़े बदलाव लाने की आवश्यकता है।