22 हुए स्वस्थ, आठ मरीज मिले नए

News Publisher  

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले में बुधवार को आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले और दो मरीजों की मौत हुई। राहत की खबर रही कि 22 मरीज स्वस्थ हुए। गुरुग्राम जिले में स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा की गई 16,15,427 लोगों की कोरोना जांच में अभी तक 1,80,615 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें 1,79,555 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुग्राम में अभी तक 889 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग टीम ने बुधवार को 952 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच किट से जांच की और 3204 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। बृहस्पतिवार को 4156 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आएगी।अब कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 171 रह गई है। इसमें 158 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।