गायनिक वार्ड में भर्ती प्रसृवाओ के नवजात शिशुओं को कपड़ो के किट वितरण किया गया

News Publisher  

अजमेर, राजस्थान, अशोक शर्मा: मानव सेवा से पुण्य मिलता है। इस कहावत को चरितार्थ करते हुए लाइफसाइकल डवलपमेंट चैरिटेबल ट्रस्ट में किशनगढ उपखण्ड में डाॅ. रविन्द्र सिंह शेखावत सिंगापुर के जन्म दिन के उपलक्ष मे ंउनके सहयोग से गायनिक वार्ड में भर्ती प्रसृवाओ के नवजात शिशुओं को कपड़ो के किट वितरण किया गया और प्रसृताओ को स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वाभिमान सेनेटरी पेड़ का वितरण किया गया और अस्पताल परीसर में निशुल्क भोजन, मास्क का वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान डाॅ. पी.एम.ओ.डाॅ. अशोक जैन ने ट्रस्ट की और से किए जा रहे कार्यो को सबसे पवित्र कार्य बताया कार्यक्रम की शुरूआत प्रदीप जी अग्रवाल, डाॅ. पी.आर चैधरी, डाॅ. अंजना गुप्ता, डाॅ. विनोद गोयल, डाॅ. प्रनम अग्रवाल का ट्रस्ट द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की ट्रस्ट के सस्थापक रणजीत सिंह का कहना है कि ट्रस्ट समय-समय पर अपनी सेवा अस्पताल में देता रहेगा इसके अलावा साफ सफाई नियमित रूप से निशुल्क चालू रहेगी इसके अलावा ट्रस्ट समर्पण और सेवा भाव से दुसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगा।