मकान के झगड़े को लेकर मारपीट करने के आरोप में महिला सहित सात नामजद

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: स्थानीय पुलिस स्टेशन सिटी जगराओं में मकान के झगड़े को लेकर हुई मारपीट के आरोप में महिला सहित सात व्यक्तियों को नामजद करने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार ए.एस.आई गुरचरण सिंह ने बताया कि मुहल्ला गुरूतेग बहादुर नजदीक अनमोल ढाबा के रहने वाले संजीव कुमार शर्मा पुत्र रामसरूप शर्मा ने अपना बयान दर्ज करवाया कि बह अपने घर पर ही मौजूद थे कि उनके भाई बलजीत पाल शर्मा ने अपने रिश्तेदारों के साथ आकर मेरे लडके सुगम शर्मा व मेरी लडकी विजेता की मारपीट की एंव थप्पड़ आदि मारते हुए गाली गलौच किया। उन्होंने बताया कि हमारा एक मकान स्थानीय गोल्डन बाग में पड़ा है जिसका आपस मे झगड़ा चल रहा है उसी की रंजिश के चलते बलजीत पाल शर्मा, ऋषभ शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी हैबोवाल लुधियाना, अमन शर्मा पुत्र सुदेश शर्मा निवासी पटियाला, अरूण शर्मा एंव इनकी पत्नी रीचा शर्मा निवासी बठिंडा, तरूण शर्मा पुत्र राजीव शर्मा निवासी अगवाड ख्वाजा वाजू जगराओं तथा संदीप शर्मा पुत्र पवन शर्मा गोल्डन बाग जगराओं ने आकर मारपीट की। पुलिस ने संजीव कुमार शर्मा के बयान पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने, गाली गलौच करने इत्यादि के आरोप में मुकदमा नं 112 धारा452,323,294,506,149आई.पी.सी के अंतर्गत दर्ज कर लिया है। आरोपी गिरफ्त से बाहर है।