पिता एक आस, पिता एक विश्वास, जेसीआई हुनर गुवाहाटी का एक अनूठा प्रयास

News Publisher  

असम, रोहित जैन: पिता के इसी एहसास को अमली जामा पहनाते हुए जेसीआई हुनर गुवाहाटी ने कोरोना काल की भीषण आपदा के बीच भी फादर्स डे को एक अनोखे अंदाज़ में मनाने का अहो पुरुषार्थ किया। संस्था की और से इस मौके पर गत 20 जून को संस्था के सभी पिता सदस्य को सरप्राइज केक एवं ग्रीटिंग कार्ड पहुँचाया गया। चूँकि कोरोना के चलते सबका का एक जगह एकत्र होकर कोई आयोजन संभव नहीं था इसीलिए वर्चुअल मीटिंग का आयोजन कर संस्था के  सभी पिता ने  अपने बच्चों संग एक साथ केक कटिंग कर इस अनोखे पल को यादगार बनाया। मीटिंग के पूरे सत्र में बच्चों और पिता की ख़ुशी देखते ही बन रही थी। अंत में सभी ने अपने अपने ख़ुशी  को व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष जेसी अमित कुमार जैन पाटनी, मंत्री जेसी मनोज जैन, कोषाध्यक्ष जेसी दीपक जैन, जेसी ईशा गंगवाल, जेसी नेहा गुप्ता का विशेष रूप से सहयोग रहा।