हरियाणा, अमित महेता: ओवरस्पीड से आ रही कार ने ट्रूक्टर ट्राली को मारी टक्कर जिमसें कार सवार एक की मौत 2 घायल अमित मेहता. (हिसार से सिरसा रोड पर हुआ एक भयानक हादसा तेज़ गति से आहा रही कार ने ट्रेक्टर को मारी टक्कर जिसमे कार में सवार 4 लोग जिसमे कार सवार एक के मोत 2 गायल आज रात तकरीबन 9 बजे हिसार रोड से ओवरस्पीड कार ने ट्रक्टर की ट्राली से पीछे से अहा रही कार लगी हिसार से सिरसा रोड पे ट्रूक्टर अपनी साइड में जा रहा था पीछे से ओवर स्पीड से कार आयी जो सीदी ट्रूक्टर की ट्राली से जा टकरायी जिसमे कार चकनाचूर हो गयी जिसने ट्रकटर चालक बाल बाल बच गया। ट्रक्टर चालक के मामली चोटे आयी ट्रैक्टर रोड के बीच बने डिवाडर के ऊपर जा गिराया मोके पर लोगो ने कार में सवार लोगो को निकाला बतया जाता है। ये कार सवार में 4 लोग थे सिमर और अमन वासी सिकंदरपुरऔर रूपचंद अभय वासी भावदीन मोके पर लोगो एम्बुलेंस को फ़ोन किया पर एम्बुलेंस नही पहुची जिसमे लोगो ने अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल पहुचाया जिसमे अभय की मौत हो गयी। लोगो ने पुलिस थाना पर सूचित किया और पुलिस पहुची डिंग पुलिस स्टेशन के अफसर ऐ.एस.आई हरबंस लाल कॉन्स्टेबल पूरण सिंह लोगो का ध्न्यवाद किया जिन्होंने मोके पर अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल ले गये और लोगो को किसी भी हालात में एक दूसरे की सहायता करने के बारे कहा।
ओवरस्पीड से आ रही कार ने ट्रूक्टर ट्राली को मारी टक्कर
News Publisher