पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई पी एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत ए.एस.आई सुखमंदर सिंह इंचार्ज चौकी भूंदडी ने जानकारी दी कि ए.एस.आई मेजर सिंह पुलिस पार्टी सहित चौक कोटमान गश्त कर रहे थे कि उन्हें मुखबिर खास ने सूचना दी कि मनप्रीत सिंह उर्फ मनू निवासी शेरपुर ताईवां जोकि हैरोइन बेचने का धंधा करता है। वह अपने मोटर साइकिल नंबर पी.वी.76ऐ.7572पर गोरसीयां खान मुहम्मद से कुल गैहणा की तरफ जा रहा है। तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को कोटऊमरा के पास नाकेबंदी कर उससे 100 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सिधवांवेट में मुकदमा नं 78 धारा 21-25 एन.डी.पी.एस के अंतर्गत केस दर्ज किया गया।
100 ग्राम हैरोइन एंव मोटरसाइकिल सहित एक गिरफ्तार
News Publisher