पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस द्वारा जारी प्रैस नोट में जानकारी दी गई कि राएकोट पुलिस पार्टी ने अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर नशा इत्यादि बेचने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।एसएआई अमरजीत सिंह इंचार्ज चौकी लोहटवद्दी ने बताया कि ए.एस.आई भुपिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड ब्रहमपुर चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी शाम को तकरीबन पांच बजे किसी मुखबिर खास ने सूचना दी कि जसपाल सिंह कालू पुत्र महिन्द्र सिंह निवासी कंगनवाल जोकि नशा इत्यादि बेचने का आदी है बह पैदल महौली खुर्द से लोहटवद्दी रोड पर बंद पडे हुए शैलर के पास ग्राहकों की इंतजार कर रहा है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 10 किलो भुक्की बरामद की गई।वहीं दूसरी ओर ए.एस.आई गुरसेवक सिंह इंचार्ज चौकी जलालदीबाल ने बताया कि ए.एस.आई सुरजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित सरकारी प्राइमरी स्कूल सहबाजपुरा शक्की व्यक्तियों व व्हीकलों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि चंचल सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी भैणी वडिंगां जोकि नशीली गोलियों को बेचने का आदी है बह आज शमशान घाट राजगढ़ के पास खड़े होकर ग्राहकों की इंतजार कर रहा है तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को 150 नशीली गोलियों व एक मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर राएकोट में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
10 किलो भुक्की, नशीली गोलियां एंव मोबाइल सहित दो गिरफ्तार
News Publisher