पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रैस नोट में जानकारी दी गई कि हठूर पुलिस द्वारा दो व्यक्तियोंको गिरफ्तार कर उनसे हैरोइन, ड्रग मनी एंव एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार ए.एस.आई जगजीत सिंह ने बताया कि ए.एस.आई रछपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित फिरनी चक्कर रोड हठूर टी.प्वाइंट गश्त कर रहे थे कि उन्हें मुखबिर खास ने सूचना दी कि सतनाम सिंह एंव गुरदीप सिंह अपने मोटरसाइकिल नंबर पी.वी 29ए.7844पर हैरोइन बेचने के लिए रामां से हठूर आ रहे हैं अगर तुरंत कार्रवाई की जाए तो उनको काबू कर सकते हैं तभी तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त नंबर के मोटरसाइकिल को रोककर जांच की गई तो आरोपी सतनाम सिंह पुत्र मक्खन सिंह एंव गुरदीप सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार कर 8ग्राम हैरोइन, 49 सौ रूपए ड्रग मनी व मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं 56 धारा 21.25 एन.डी.पी.एस के अंतर्गत थाना हठूर दर्ज किया गया।
आठ ग्राम हैरोइन, ड्रग मनी एंव मोटरसाइकिल सहित दो गिरफ्तार
News Publisher