जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन: सन्मति मातृ सेवा संघ जगराओं और श्री रूप शुभ जैन साधना स्थल जगराओं की ओर से कोरोना वैक्सीन का कैंप लगाया गया जिसका उद्घाटन गेजाराम वाल्मीकि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी चेयरमैन, सफाई कर्मचारी कमिशन गवर्नमेंट ऑफ पंजाब और नेशनल प्रेसिडेंट, सेंट्रल वाल्मीकि सभा की मौजूदगी में किया गया। इस मोके उनके साथ कैप्टन नरेश वर्मा, प्रदीप जैन, गुलशन जैन, मियांक जैन, डॉ गोरा लद्धड़, संजू, अमित कल्याण, केतन जैन, मनी धीर, मैडम कंचन गुप्ता आदि भी हाजिर थे।ओर इन सभी ने मौके पर मौजूद सुनीता जी महाराज जी से आशीर्वाद भी लिया।
सन्मति विमल जैन हाल में कोरोना वैक्सीन का कैंप लगाया गया
News Publisher