6 किलो भुक्की सहित एक गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: ए.एस.आई बलविन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बह पुलिस पार्टी सहित लेवर चौंक शक्की व्यक्तियों व व्हीकलों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि चमकौर सिंह उर्फ कौरा निवासी शहजादा भुक्की इत्यादि बेचने का धंधा करता है। आज भी बह पैदल चल कर ही भुक्की बेचने के लिए आ रहा है। तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को सेम नाला पुल पर नाकेबंदी कर 6किलो भुक्की सहित गिरफ्तार किया गया।आरोपी के खिलाफ थाना सिटी राएकोट में धारा 15एन.डी.पी.एस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।