पंजाब, जगराओ, रमन जैन: सव इंस्पेक्टर सी.आई.ए स्टाफ जगराओं ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.एस.आई सुरजीत सिंह सी आई ए स्टाफ पुलिस पार्टी सहित अड्डा राएकोट रोड पर बाहनों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि एक महिला प्रकाश कौर उर्फ पाशो पत्नी रोशन लाल निवासी मुहल्ला गांधी नगर जगराओं जोकि नशा इत्यादि बेचने की आदी है जोकि शहर में पैदल चल-फिर कर नशीली गोलियां बेचती है जिसके ऊपर पहले से भी मुकदमा दर्ज है आज भी बह अंधेरे का फायदा उठा कर अपने घर से एक लिफाफे के अंदर नशीली गोलियां लेकर साईंस कालेज के नजदीक बनें शमशान घाट के पास ग्राहकों की इंतजार कर रही है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उससे 1040 नशीली गोलियां मार्का इडोस 0.5 बरामद कर धारा 22 एनएडीएपीएएस के अंतर्गत थाना सिटी जगराओं दर्ज किया गया है।
नशीली गोलियों सहित एक महिला गिरफ्तार
News Publisher