जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही 5 मुल्जिमों को जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार

News Publisher  

जयपुर, राजस्थान, जगदीश कुमावत: जयपुर ग्रामीण पुलिस के अधीन कालाडेरा पुलिस थाना द्वारा जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 5 मुल्जिमों को रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जुआरियों से जुआ राशि 7130 रुपये व जुआ सामग्री भी जब्त की। थानाधिकारी हरबेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने कार्यवाही करते हुऐ थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसली से जुआ खेलने वाले 5 मुल्जिमों में राजू पुत्र नंदलाल, आयु 35 वर्ष, निवासी सिरसली थाना कालाडेरा, मोहन लाल पुत्र लादूराम आयु 42 वर्ष, निवासी सिरसली थाना कालाडेरा, अर्जुनलाल पुत्र तोताराम, आयु 35 वर्ष, निवासी सरसली थाना कालाडेरा, कन्हैयालाल पुत्र सेवाराम, आयु 30 वर्ष, निवासी सिरसली थाना कालाडेरा एवं दामोदर प्रसाद पुत्र रूडमल, आयु 40 वर्ष, निवासी हाड़ोता, थाना चौमू को गिरफ्तार कर जुआ राशि 7130 रुपये व जुआ सामग्री को जब्त किया। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।