पंजाब, जगराओं, रमन जैन: पुलिस लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना सुधार के ए.एस.आई. लखवीर सिंह ने बताया कि गांव रत्तोवाल की सरपंच परमजीत कौर ने एक शिकायत दर्ज करवाई है। कि उनके गांव से कुछ दिन पहले बहां के मेन चौरस्तों एंव गलियों से सौलर लाइटें एंव बैटरियां किसी ने चोरी कर ली है। मैडम सरपंच ने बताया कि जब हमने अपने तौर पर जांच पडताल की तो पता चला कि गांव के ही दो व्यक्तियों शिवराज सिंह पुत्र निक्का सिंह एंव ट्राला सिंह पुत्र मंजीत सिंह जोकि नशा इत्यादि करने के आदी हैं ने ही चोरी की हैं। उन्होनें बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति पहले भी काफी चोरियां कर चुके हैं पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं 29 धारा 379 आई.पी.सी के अंतर्गत थाना सुधार केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
बैटरियां एंव लाइटें चोरी करने के आरोप में गांव के ही दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज
News Publisher