पंजाब, जगराओ, रमन जैन:पुलिस लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत एस.आई. सुखजिन्द्र सिंह ने बताया कि बह पुलिस पार्टी सहित सिधवांवेट से अक्कूबाल की तरफ जा रहे थे। तो रास्ते में पड़ते बुड्डा नाला की ओर से एक व्यक्ति जिसके हाथ में एक डांग एंव प्लास्टिक की काले रंग की कैनी पकडी हुई थी। पुलिस को आते देख जब पीछे मुड़ने लगा तो शक्क के आधार पर रोककर तलाशी ली गई। तो उस कैणी में से आठ बोतलें शराब बरामद की गई आरोपी ने अपना नाम काला सिंह पुत्र गुरदियाल सिंह निवासी गग्ग कलां बताया को गिरफ्तार कर थाना सिधवांवेट में मुकदमा नं 68एक्साइज एक्ट 61,1,14 के अंतर्गत केसदर्ज किया गया।
नाजायज शराब सहित एक गिरफ्तार
News Publisher