पंजाब, जगराओ, रमन जैन: कोरोना जैसी भयंकर बीमारी की रोकथाम के लिए जहां सरकार एंव समाज सेवी संस्थाएं सक्रिय हो कर कार्य कर रहीं हैं वहीं दूसरी ओर पंजाब से विदेशों में बैठे भारतीय भी समय.समय पर अपना फर्ज निभा रहे हैं अभी हाल ही में स्काटलैंड में बैठे गांव चीमना जिला लुधियाना के सरदार गुरमेल सिंह ढिल्लों जी ने अपनी बनाई हुई संस्था गुरू नानक चैरिटेबल ट्रस्ट के मैबरों के सहयोग से जगराओं निवासियों को एक डबल आक्सीजन कंसटरेटर मशीन उपलब्ध करवाई है आप बहां पर रहकर भी पंजाब के साथ जुड़े हुए हैं आपके द्वारा बनाई गई एक संस्था गुरू नानक सहारा सोसायटी जिस की कमान आपने जगराओं में पिछले काफी बर्षों से कैप्टन नरेश वर्मा जी को सौंप रखी है जिसके अंतर्गत वह सामाजिक कार्य कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने इस संस्था के माध्यम से 144 महीने पूर्ण हो चुके हैं लगातार 26स बुजुर्गों को पांच.पांच सौ रुपये पैंशन एंव राशन उपलब्ध करवा चुके हैं ओर आप भी किसी कार्य से पीछे नहीं है ज्ञात हुआ है कि आप एंव आपके दोस्त गुरमेल सिंह जी धामी हर बर्ष गांव आकर गरीब कन्याओं की अभी तक छः सौ के करीब शादीयां करवा चुके हैं। हाल ही में स्काटलैंड में बैठे आपने आ रही आक्सीजन की कमी को देखते हुए आक्सीजन कंसटरेटर मशीन उपलब्ध करवाई इस प्रोजेक्ट का उदघाटन करते हुए लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई पी एस ने आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।उक्त मशीन स्थानीय जगराओं वैलफेयर सोसायटी द्वारा रखे गए कार्यक्रम में जिसमें उन्होंने भी सिंगल दो आक्सीजन कंसटरेटर मशीन उपलब्ध करवाई है साथ में, सैनेटाइजर, दो कोविड किट, मैडिसन, थर्मामीटर आदि उपलब्ध करवाए हैं। इस अवसर पर कैप्टन नरेश वर्मा एंव जगराओं वैलफेयर सोसायटी के प्रधान गुरिन्द्र सिंह सिध्दू ने कहा कि उक्त मशीने 15 किलोमीटर की दूरी तक डाक्टरों की सलाह पर उन लोगों को मुफ्त में दी जाएंगी जिनको बह सही समझेंगे ओर मरीज के ठीक होने के बाद में वापिस ली जाएगी इसके लिए एक टीम भी बनाई गई ओर साथ में टोल फ्री नंबर भी दिए गए हैं 01624-220555 एंव 98141-00887 इस अवसर पर कैप्टन नरेश वर्मा, गुरिन्द्र सिंह सिध्दू, राजिन्दर जैन, डॉ नरिन्द्र सिंह, भूबन गोयल, डॉ हरीहर मोहन शर्मा धनवंतरि अस्पताल, पवन कुमार लड्डू, जनप्रीत सिंह, विन्दर मनीला, राज कुमार भल्ला आदि मैंवर हाजिर थे।अंत में ए.एस.आटोमोबाइल के एम.डी गुरिन्द्र सिंह सिध्दू द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को जलपान करवाया गया।
गुरू नानक चैरिटेबल ट्रस्ट स्काॅटलैंड एंव जगराओं वैलफेयर सोसायटी ने जनता के लिए आक्सीजन कंसटरेटर उपलब्ध करवाए
News Publisher