जगराओं, पंजाब लुधियाना, दविन्दर जैन: जगराओं दलित समाज के नेता तथा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार संघ के सचिव डॉ. गौरव गोरा लद्दर ने कांग्रेस हाईकमान से अपील करते हुए कहा कि दलित भाईचारे ने हमेशा ही कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है तथा पंजाब में जब भी कांग्रेस की सरकार बनी है उसमें दलित भाईचारे का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हम मौजूदा समय को देखते हैं तो विपक्षी पार्टियां दलित समाज में भ्रम की स्थिति पैदा कर एक बहुत बड़े दलित वोट बैंक को अपने साथ जोड़ने के लिए हाथ पैर मार रही है। उन्होंने कहा कि दलित समाज हमेशा ही कांग्रेस पार्टी की रीड की हड्डी साबित हुआ है। दलित समाज को अपने साथ जोड़े रखने के लिए और मौजूदा समय को देखते हुए कांग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने पर दलित उपमुख्यमंत्री लगाने का ऐलान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस ऐलान से 2022 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी तथा दलित समाज को भी उसका बनता हुआ मान सत्कार मिलेगा। इस मौके उनके साथ पंजाबी गायक मनी धीर, ऑल इंडिया प्रियंका राहुल गांधी फोरम के जनरल सचिव केतन जैन, मयंक जैन और रिंपी लद्दर हाजिर थे।
कांग्रेस हाई कमान से 2022 में पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने पर दलित भाईचारे से उप मुख्यमंत्री के चेहरे की की मांग: गोरा लद्धड़
News Publisher