पंजाब, जगराओ, रमन जैन: स्थानीय आर.के.सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरू नानक सहारा सोसायटी एंव स्वर्गीय संसार चंद वर्मा यादगारी ट्रस्ट की ओर से 144 वां राशन एंव पैंशन वंड समारोह सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अंतर्गत आयोजित किया गया।जिसमें मनमोहन कौशिक जी तहसीलदार जगराओं ने विषेश रूप से पहुंच कर हाजरी लगवाई। आज के इस उक्त समारोह में डाक्टर आकांक्षा वर्मा (पी.एच.डी)पत्नी मोहित वर्मा ने जोकि जर्मनी में कैंसर जैसी भयंकर बीमारी की रोकथाम के लिए रिसर्च कर रहीं हैं ने अपने ससुर कैप्टन नरेश वर्मा जी एंव सास श्रीमती डिम्पल वर्मा जी की प्रेरणा से अपना जन्मदिन 26 बुजुर्गों को पांच.पांच सौ रुपये पैंशन एंव राशन देकर मनाया।हम आप को बता दें कि गुरू नानक सहारा सोसायटी एंव स्वर्गीय संसार चंद वर्मा यादगारी ट्रस्ट गुरमेल सिंह ढिल्लों स्काटलैंड बालों ने जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु संस्था को शुरू कर इसकी कमान जगराओं में कैप्टन नरेश वर्मा जी को सौंपी थी जिसके चलते आज 144 महीने हो चुके हैं लगातार यह समारोह जारी है। इस अवसर पर वर्मा परिवार को उनकी पुत्रवधु डाक्टर आकांक्षा वर्मा को बधाई देने के लिए मनमोहन कौशिक जी तहसीलदार, दानवीर सेठ राजिन्द्र जी जैन, ए.एस आटोमोबाइल के एमडी गुरिन्द्र सिंह सिध्दू, दविन्द्र जैन, एडवोकेट नवीन गुप्ता प्रधान आर.के.सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रिन्सिपल चरणजीत सिंह भण्डारी, कृष्ण बजाज, डॉ राकेश भारद्वाज, मैडम कंचन गुप्ता, मैडम गगन, पर्यावरण प्रेमी सतपाल देहडका, जोगिन्द्र चौहान आदि मैंवर पहुंचे। अंत में आए हुए सभी अतिथियों वर्मा परिवार की ओर से अल्पाहार करवाया गया।
डाॅ. आकांक्षा वर्मा ने अपना जन्मदिन बुजुर्गों को पैंशन देकर मनाया
News Publisher