जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन: केंद्र में भाजपा सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के निर्देशानुसर ज़िला अध्यक्ष गौरव खुल्लर की अगुवाई में ज़िले के सभी मंडलों में सामाजिक कार्य किए गये। उसी के तहत सेवा ही संगठन अभियान के चलते जगह जगह मास्क वितरित किए गये, कहीं रक्तदान शिविर लगाए गये और कहीं खाद्य पदार्थ ग़रीबों में बाँटे गये। श्री खुल्लर ने बताया के हाईकमान के निर्देश थे कि किसी भी तरह का कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। सिर्फ़ लोगों के लिए सेवा कार्य हाई किये जायें। इसी के तहत जगराओँ मंडल में मंडल अध्यक्ष हनी गोयल की अध्यक्षता में लगभग 20 जगहों पर मास्क वितरण एवं गरीब लोगों को खाद्य पदार्थ वितरित किए गये। उन्होंने बताया कि बस अड्डे, सिविल हॉस्पिटल, वार्ड न 13, 7, और शहर के कई इलाक़ों में मास्क वितरण का कार्यक्रम किए गये। शाम को शहर की झुग्गियों में जो कि डिस्पोज़ल रोड पे रेलवे फाटकों के पास हैं वहाँ गरीब लोगों में फल वितरित किए गये।
खुल्लर ने बताया कि मोदी सरकार ने पिछले 7 सालों में ग़रीब लोगों के लिए लायी जैन कल्याण योजना चलायीं हैं चाहे वो उज्ज्वला योजना हो, आयुष्मान योजना के चलते गरीब लोगों को 5 लाख रुपए की बीमा योजना, जन धन खाते खुलवाना, किसानों के खातों में 6000 सलाना डालना हो, कोरोना महामारी के दौरान गरीब लोगों को मुफ़्त अनाज भेजना, अभी देश में समय पर टीकाकरण की शुरुआत करवाना आदि कई कार्य क़िए हैं । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों में कोरोना किट्स एहस्पतालों में मरीज़ों के लिए खाना एवं कई और सेवा के कार्य भी किये जाएँगे। इस मौक़े पर ज़िला उपाध्यक्ष एवं सेवा ही संगठन अभियान के संयोजक संचित गर्ग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजिंदर शर्मा, ज़िला सचिव विवेक भारद्वाज एवं सुशील जैन, ज़िला के सोशल मीडिया के इंचार्ज अंकुश गोयल मंडल महामंत्री राजेश अग्ग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पाठक, मंडल सचिव गगन शर्मा, सीनियर सिटिज़न सेल के संयोजक दर्शन कुमार शम्मी, एजुकेशन सेल के संयोजक हरि ऑन वर्मा, ओबीसी मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष रमेश बंजानिया, युवा मोर्चा के ज़िला महामंत्री नवल धीर, शमा अरोड़ा, शबनम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
केंद्र में मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल पूरे होने की ख़ुशी में भाजपा ज़िला जगराओँ ने किए सेवा कार्य.प्रधान खुल्लर
News Publisher