जगराओं, पंजाब, रमन जैन: गुरू नानक चैरिटेबल ट्रस्ट स्काटलैंड एंव जगराओं वैलफेयर सोसाइटी ने आक्सीजन कंसटरेटर आम जनता के लिए प्रबन्ध करवाए संस्था के प्रधान गुरिन्द्र सिंह सिध्दू ने कहा यह उस व्यक्ति को फ्री में दिया जाएगा जिस को डाॅ बताएंगे इसका कोई भी खर्च नहीं लिया जाएगा इसके लिए एक टीम भी बनाई गई है इस प्रोजेक्ट का उदघाटन सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई पी एसए एस एस पी लुधियाना ग्रामीण ने करते हुए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए 01624220555, 9814100887 है।
जगराओं वैलफेयर सोसाइटी ने आक्सीजन कंसटरेटर आम जनता के लिए प्रबन्ध करवाए
News Publisher