रामकुमार फ्रेंच ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में, प्रजनेश बाहर

News Publisher  

पेरिस, खेल एजेंसी: भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने मंगलवार को यहां फ्रेंच ओपन क्वालीफायर के पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन प्रजनेश गुणेश्वरन पहले दौर में हारकर बाहर हो गये। रामकुमार ने एक घंटे 54 मिनट तक चले शुरूआती दौर के मुकाबले में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अमेरिका के माइकल ममोह को 2-6 7-6 6-3 से शिकस्त दी। अब उनकी भिड़ंत उज्बेकिस्तान के अनुभवी डेनिस इस्तोमिन से होगी जिन्होंने भी तीन सेट तक चले मुकाबले में बोसनिया के दामिर जुमहुर को मात दी। लेकिन 32वीं वरीयता प्राप्त प्रजनेश को जर्मनी के ऑस्कर ओटे से 2-6 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल (27वें वरीय) अपना अभियान रोबर्टो मारकोराके खिलाफ शुरू करेंगे।