पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई पी एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत उनके निर्देशानुसार पुलिस पार्टीयों ने अलग.अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर रखी थी तभी किसी ने ए.एस. आई तीर्थ सिंह जिन्होंने तिहाडा चौंक में पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी की हुई थी को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला भंगोवाई जो अपने घर नाजायज़ शराब बना कर बेचने का धंधा करती अगर छापामारी की जाए तो भारी मात्रा में शराब मिल सकती है के आधार पर छापेमारी कर भंगोवाई पत्नी परमजीत सिंह निवासी शेरेवाल से 60 बोतलें नाजायज शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।इसी प्रकार एएएसए आई सुलक्खन सिंह गश्त के दौरान गांव भम्मीपुरा मेन चौंक में मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि परमजीत सिंह घर में नाजायज़ शराब बना कर बेचने का आदी है अगर कारवाई की जाए तो भारी मात्रा में शराब मिल सकती है के आधार पर छापेमारी कर परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र महिन्द्र सिंह निवासी डल्ला को 100 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।उक्त आरोपी महिला के खिलाफ थाना सिधवांवेट में धारा 61,78(2)-1-14एक्साइज एक्ट एंव आरोपी परमजीत के खिलाफ धारा 61,1,14 के अंतर्गत थाना हठूर दर्ज किया गया है।
नाजायज शराब बेचने के आरोप में महिला सहित दो गिरफ्तार
News Publisher