पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पिछले दो महीनों से नगर निगम की प्रधानगी को लेकर चल रही जद्दोजहद आज एक बंद कमरे में हुई बैठक में एस.डी.एम नरिन्द्र सिंह धालीवाल की अगुवाई में शांति पूर्वक ठंग से समाप्त हो गई हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि कोई गडबडी न हो जाए जिसके लिए पुलिस द्वारा पूरा प्रबंध किया गया था। इस अवसर पर थाना प्रभारी गगनप्रीत सिंह की कोरोना के चलते लोगों से वार-वार अपील की गई कि वह सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें ओर प्रशासन का सहयोग करें। आज हुई बैठक में कांग्रेस के प्रत्याशी कामरेड जतिन्द्र पाल राणा को नगर निगम के प्रधान पद का कार्य सौंपा गया जवकि कौंसलर मैडम अनीता सभ्रवाल को सीनियर वाइस प्रधान नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सभी पार्टियों के गणमान्यों के इलावा डी.एस.पी अशोक कुमार भनौट.डी.एस.पी, जतिन्द्र सिंह, थाना प्रभारी गगनप्रीत सिंह, थाना प्रभारी सदर रछपाल सिंह, मनमोहन कौशिक तहसीलदार एंव सभी कौंसलर आदि मैंवर हाजिर थे।
आखिरकार निपट ही गया नगर कौंसल के प्रधान का चुनाव
News Publisher