पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि एक महिला कंवलजीत कौर पत्नी अमनदीप सिंह निवासी आत्म नगर जगराओं ने थाना सिटी में शिकायत दी कि वहअपनी सहेली गुरप्रीत कौर के साथ बाजार से घरेलू सामान की खरीदारी कर शाम को वापिस आ रही थी तो रास्ते में पड़ते रेलवे फाटक शेरपुरा रोड के नजदीक दो नामलूम व्यक्तियों ने उनके गले में पहनी एक तोले सोने की चैन कीमत 35 हजार रुपये खींचकर अपने मोटरसाइकिल पर नई दाना मंडी की ओर फरार हो गए।पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों नामलूम व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा नं 76 धारा 379 वीं आईएपीएएस दर्ज कर ए.एस.आई प्रीतम मसीह को जांच के लिए दे दी है।
महिला के गले से चैन खींचकर फरार
News Publisher