पंजाब, जगराओ, रमन जैन: सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुरानी दाना मंडी मंदिर में हनुमान जयंती पर शहर की कुछ धार्मिक संस्थाओं के अहुदेदारों एंव मैंवरों की ओर से कोरोना महामारी जैसी भयंकर बीमारी की रोकथाम के लिए एंव लोगों की तंदरुस्ती की रक्षा के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।उसके बाद झंडे की रस्म अदा की गई।
हनुमान जयंती पर किया गया चालीसा का पाठ
News Publisher