पंजाब, जगराओ, रमन जैन: गत दिवस सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अंतर्गत जगह-जगह पर लोगों को जागरूक कर कोरोना महामारी जैसी भयंकर बीमारी की रोकथाम के लिये कोरोना वैक्सीन के कैंम्पों का भी आयोजन किया गया जिसमें सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. डॉ. प्रदीप महिन्द्रा जी एंव डाॅ संगीना गर्ग ने बताया कि श्री रूप साधना स्थल नजदीक कमल चौंक में एक सौ, श्री भजन गढ़ गुरूद्वारा साहिब में ऑल इंडिया हयूमन राइट्स एसोसिएशन द्वारा दो सौ तीस, सिविल अस्पताल में सत्तर एंव भाजपा द्वारा लिंक रोड पर लगाए गए कैंप में तीन सौ लोगों ने लाभ लिया।
जगराओं में कोरोना वैक्सीन के लगे कैंप का लिया गया लाभ
News Publisher