पंजाब, जगराओ, रमन जैन: महावीर स्वामी जी के 2620 वें जन्म जयंती को समर्पित एक फिजीयोथैरेपी सैंटर खोला गया। उक्त जानकारी देते हुए सभाध्क्ष राकेश जैन ने कहा कि एक जरूरत को देखते हुए श्री रूप साधना स्थल नजदीक कमल चौंक में विमल मुनि फिजीयोथैरेपी सैंटर खोला गया है जिसका उदघाटन सुनीता जी महाराज जी के आशीर्वाद से मातृ सेवा संघ की अध्यक्षा श्रीमती कांता सिंगला जी ने किया। इस अवसर पर श्रीमती सिंगला ने कहा कि मैं आभारी हूं गुरूदेव विमल मुनि जी महाराज की जिन्होंने मुझे इतनी शक्ति दी कि आज मैं यहां तक पहुंच पाई इस संघ के लिए मैं अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाऊगी और इस मौके मातृ सेवा संघ की सचिव सुनीता जैन ने भी सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर साध्वी श्री सुनीता जी महाराज ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि उक्त सैंटर दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की करे मैं सभाध्क्ष राकेश जी जैन, उपाध्यक्ष प्रदीप जी जैन एंव पूरे जैन समाज को बधाई देती हूं जिन्होंने यह कार्य कर समाज में अपनी एक छवि वनाई है आगे भी ऐसे कार्य करते रहे यही मेरी मंगलकामना है। उक्त सैंटर को चलाने का कार्य डाक्टर हरमनजीत कौर को सोंपा गया है जोकि काफी सूझवान है ओर मेहनती भी हैं उन्होंने बताया कि इसमें कमर दर्द, मोढा जाम, रीह का दर्द, घुटनों का दर्द, नसों की कमजोरी, मांसपेशियों की कमजोरी, अधरंग, स्पोर्ट्स इंजरी आदि का ईलाज किया जाएगा। इस अवसर पर सभाध्क्ष राकेश जी जैन, उपाध्यक्ष प्रदीप जी जैन, दविन्द्र जैन, कैप्टन नरेश वर्मा, मोहित जैन, राजन जैन, समाज गौरव राजिन्दर जी जैन, अमरजीत कौर, संजीव जैन, मनमोहन सिंगला, स्वीटी जैन एंव मैडम कंचन गुप्ता आदि मैंवर हाजिर थे।
महावीर जयंती पर फिजीयोथैरेपी सैंटर का किया गया उदघाटन
News Publisher