पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत आज जारी एक प्रैस नोट में जानकारी दी गई कि नारकोटिक सैल के इंचार्ज एस आई रमनप्रीत सिंह को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग बाहर से एक ट्रक में अफीम लाकर यहां पर बेचते हैं, के आधार पर कारवाई करते हुए पक्खोवाल रोड पर नाकेबंदी कर दी। मिली सूचना के मुताबिक जब ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से आठ किलोग्राम अफीम एंव एक लाख 52 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद कर आरोपी लखवीर सिंह पुत्र मघ्घर सिंह निवासी मक्कसूदडा थाना पायल, जज सिंह पुत्र दलेर सिंह निवासी सलेमपुर सेखा थाना शम्भु जिला पटियाला को ट्रक नंबर पी,वी,10एच ए,6181सहित गिरफ्तार कर थाना जोधां में धारा 18,25.61.85 एन.डी.पी.एस के अंतर्गत केस दर्ज राजिस्टरड किया गया।
आठ किलोग्राम अफीम एंव ड्रग मनी सहित दो गिरफ्तार
News Publisher