नई दिल्ली, नगर संवाददाता: सीआर पार्क इलाके में केवाईसी अपडेट के नाम पर साइबर बदमाश ने एक महिला के संयुक्त खाते से चार लाख रुपये उड़ा लिए। आरोपी ने महिला के पिता को फोन कर उनसे बैंक खाते की जानकारी लेकर वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने बैंक खाते व टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी को बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी 31 वर्षीय संतोष कुमार बिहार के भागलपुर का रहने वाला है। आरोपी से एक आई फोन सहित तीन स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
केवाईसी अपडेट के नाम पर चार लाख उड़ाए
News Publisher