साहिबाबाद, नगर संवाददाता: वैशाली सेक्टर-2 में राम वाटिका के पास गंदगी के ढेर से स्वच्छता मिशन को पिछले कई दिनों से झटका लग रहा है। आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सफाई कराने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत दी। मगर अभी तक सफाई नहीं होने से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। नाराज स्थानीय निवासी ने अब सफाई के लिए मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है। यहां रहने वाले बृजपाल रावत ने बताया कि नगर निगम के स्वच्छता अभियान के बावजूद लोगों में जागरूकता नहीं आ रही है। इसका नतीजा है कि राम वाटिका के पास कूड़े का ढेर लग रहा है। पार्क के मुख्य द्वार पर कूड़े के ढेर से लोगों ने अब रोजाना सुबह-शाम को घूमना-फिरना कम कर दिया है। क्योंकि कूड़े से बदबू के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। आरोप है कि जागरूकता की वजह से कुछ लोग रोजाना कूड़ा खुले में सड़क किनारे फेंक देते हैं। मगर जब उन्हें रोककर पूछा जाता है कि वह विवाद के बाद लड़ाई-झगड़ा करते हैं। लोगों ने यह भी बताया कि कूड़ा उठाने के लिए रोजाना डोर-टू-डोर गाड़ी भी आती हैं। मगर फिर भी लोग खुले में सड़क किनारे कूड़ा फेंक कर गंदगी फैला रहे हैं। शिकायकर्ता बृजपाल रावत का कहना है कि जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ तो उच्च अधिकारियों को मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
वैशाली में पार्क किनारे फैली गंदगी, पोर्टल पर शिकायत
News Publisher