नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सिरी फोर्ट रोड इलाके में सोमवार को चार बांग्लादेशी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग चोरी, सेंधमारी व डकैती की करीब सौ वारदात कर चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में रफीक लस्कर, एमडी सलीम उर्फ सैफरात, अजिजुल रहमान और मिजानुर रहमान शामिल हैं। इनके कब्जे से देसी कट्टा, दो पुश बटन चाकू, चार जिंदा कारतूस और घर तोड़ने की औजार बरामद हुए हैं। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, सोमवार को सूचना मिली थी कि कुछ चोर सिरी फोर्ट रोड इलाके में एकत्र होंगे और हौज खास के पॉश इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देंगे। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बनाई गई जिसे बदमाशों के पीछे लगाया गया। इस टीम ने सिरी फोर्ट रोड पर आते ही चारों आरोपियों को दबोच लिया। सभी आरोपी मूल रूप से बांग्लादेश के हैं। ये पिछले कुछ वर्षों में भारत के कई हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे हैं। रुपयों के लिए इन्होंने चोरी करना शुरू कर किया था। आरोपी देशभर में अपराध करते हैं और 100 से अधिक चोरी, सेंधमारी व डकैती की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी हथियार लेकर चलते हैं। ये कई घरों में खिड़की की ग्रिल काटकर चोरी व डकैती की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। चोरी के दौरान विरोध करने पर आरोपी घर के सदस्यों को बंदूक या चाकू की नोक पर बंधक बना लेते हैं। अधिक विरोध पर गोली चलाने व चाकू मारने से भी परहेज नहीं करते हैं। पुलिस की नजर से बचने के लिए ये मुख्य शहर से दूर किराए पर रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, इन बदमाशों ने दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, जोधपुर औरंगाबाद, गुलबर्गा, वापी, बैंगलोर, पुणे और मुंबई में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।