पुकारने पर युवक ने अनसुना किया तो गोली मार दी

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: जाफराबाद के मौजपुर में नशे में धुत आरोपी ने पुकारने पर अनसुना करने वाले 21 वर्षीय दानिश के पैर में गोली मार दी। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं, घायल दानिश को जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ। पुलिस आरोपी आसिफ की तलाश कर रही है। वह जाफराबाद का घोषित बदमाश है।
दानिश परिवार के साथ मौजपुर में सुभाष मोहल्ले में रहता है। दानिश किसी काम से निकला था तभी विजय मोहल्ला चैक पर नशे में धुत आसिफ नामक बदमाश ने उसे पुकारा। दानिश ने उसे अनसुना कर दिया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए पिस्टल निकाली और जमीन की तरफ करके कई राउंड गोलियां चला दीं। इनमें से एक गोली दानिश के पैर में लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *