नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बिंदापुर इलाके में ठीक से बाइक चलाने की नसीहत देने पर दो सगे भाइयों को चाकू से गोदने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले में एक भाई की मौत हो गई थी। बिंदापुर थाना पुलिस ने बुधवार को आरोपी पीयूष और सिराज को दबोच लिया, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है। आरोपी पीयूष शर्मा बिंदापुर सट्टेबाज है।
पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मृतक सूरज प्रकाश सिंह प्रताप गार्डन बिंदापुर इलाके में रहता था। सूरज और चंद्र प्रकाश फर्नीचर की पॉलिश करने का काम करते थे। एक फरवरी की देर रात दोनों भाई घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीयूष तेज रफ्तार बाइक से वहां से गुजरा। इस पर सूरज ने उसे बाइक धीमी गति से चलाने के लिए कहा तो गुस्साए पीयूष ने अपने दोस्तों को वहां बुला लिया। आरोपियों ने पहले तो सूरज और उसके भाई चंद्र प्रकाश को जमकर पीटा और फिर उन्हें चाकू से गोद डाला। सूचना के बाद बिंदापुर थाना पुलिस ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सूरज की मौत हो गई थी।